बरेली:जनपद के शीशगढ़ में पेट्रोल के रुपये मांगने पर एक शराबी ने पेट्रोल पंप पर ही अपनी स्कूटी में आग लगा दी. घटना से आसपास के लोगों में हडकंप मच गया. हालांकि पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारियों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया.
शराबी ने स्कूटी में लगाई आग रविवार देर रात गांव गिरधरपुर निवासी सुरेन्द्र उर्फ पातीराम पुत्र नत्थूलाल अपने एक साथी के साथ शराब के नशे में धुत होकर ऐसर पेट्रोल पंप पर स्कूटी में पेट्रोल डलाने गया था. पेट्रोल पंप से सुरेंद्र ने 120 रुपये का पेट्रोल स्कूटी में डलवाया. पेट्रोल डलवाने के बाद जब कर्मचारी ने उससे पैसे मांगे तो शराबी ने 50 रुपये दिए. जबकि उसने 120 रुपये का पेट्रोल स्कूटी में डलवाया था. अतिरिक्त 70 रुपये मांगने पर शराबी युवक ने तैश में आकर अपनी ही स्कूटी में आग लगा दी. घटना स्थल पर मौजूदा लोगों में अफरा-तफरी मच गया. घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.आग लगने के बाद पम्प कर्मचारियों में हडकंप मच गया. कर्मचारियों ने सूझबूझ से काम लेते हुए अग्नि शमन यन्त्र से आग बुझाया. घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पंहुची पुलिस ने शराबी सुरेंद्र को हिरासत में ले लिया है. वहीं पुलिस की भनक लगते ही शराबी का साथी मौके से फरार हो गया.