उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इनको नहीं पड़ता जुर्माने से फर्क, बिना हेलमेट दौड़ा रहे हैं बाइक - bareilly latest news

बरेली जिले में यातायात नियमों भारी जुर्माना और सख्ती के बाद भी लोग हेल्मेट लगाने को तैयार नहीं. जानकारी के मुताबिक जनवरी से सितंबर तक सबसे ज्यादा 29,221 लोगों से बिना हेलमेट बाइक चलाने पर जुर्माना वसूला गया. इसके बाद भी लोग बिना हेलमेट सड़कों में वाहन चलाते नजर आ रहे हैं.

लगे जुर्माना लेकिन हेल्मेट नहीं लगाना

By

Published : Nov 4, 2019, 11:21 PM IST

बरेली:नवंबर माह शुरू होने के साथ यातायात माह का शुभारंभ हो गया. जहां एक ओर परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चला रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जिले के लोग यातायात नियमों को लेकर अब तक संजीदा नहीं है.

लगे जुर्माना लेकिन हेल्मेट नहीं लगाना
4 करोड़ भरा जुर्माना फिर भी हेलमेट नहीं लगानासड़क हादसों में लोगों की जान ना जाए इसके लिए ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग यातायात नियमों का पालन करने की सलाह देता आ रहा है, इसके लिए नियमों में सख्ती के साथ जुर्माना भी वसूला जा रहा है, लेकिन मोटा जुर्माना भरने के बाद भी लोग यातायात नियमों का पालन करते नहीं दिख रहे हैं. जनवरी से सितंबर तक की बात करें तो सबसे ज्यादा 29,221 लोगों से बिना हेलमेट बाइक चलाने पर जुर्माना वसूला गया. वहीं 9 महीने में 20 ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति हुई. साथ ही नशे में वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई की गई. लोगों से अब तक 4 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details