बरेली: जहां एक तरफ कोरोना से बचाव के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है. इसके उल्लंघन पर कार्रवाई भी की जा रही है. वहीं जिले के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. यहां पर बैंक की ब्रांच से लेकर एटीएम तक कहीं पर भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिखे.
बरेली: बैंक में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां - बरेली में लोगों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. बैंकों से पैसा निकालने की होड़ में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रहा.
![बरेली: बैंक में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते लोग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7174821-477-7174821-1589337219097.jpg)
बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते लोग
सबसे बड़ी बात यह रही कि बैंक पर कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नजर नहीं आया और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ती रही. हालांकि थाने से लगातार प्रत्येक दिन बैंक पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता रहे. लेकिन उस समय पुलिसकर्मी नदारद दिखे. बैंकों से पैसा निकालने की होड़ में लोगों ने अपने साथ साथ दूसरों की जान को भी खतरे में डालते दिखे.