बरेली:जिले के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ में अवैध कब्जा हटाने गई नगर निगम की टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. विरोध बढ़ता देख निगम की टीम वापस लौट गई. वहीं लोगों ने निगम टीम पर महिलाओं के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया.
बरेली: अवैध कब्जा हटाने गई नगर निगम की टीम का विरोध - अतिक्रमण हटाने का विरोध
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में अवैध कब्जा हटाने गई नगर निगम की टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. विरोध बढ़ता देख निगम की टीम वापस लौट गई. लोगों का कहना है कि बिना किसी नोटिस के जबरन मकान खाली कराया जा रहा है.
दरअसल, मढ़ीनाथ की जगह को लेकर कमिश्नरी और एसडीएम कोर्ट में मुकदमा चल रहा था. वहीं नगर निगम का कहना है कि वह एसडीएम कोर्ट से मुकदमा जीत गए हैं, जिसके बाद जगह को खाली कराने के लिए टीम गई थी. समाजसेवी मनोज विकट ने बताया कि वह इस जगह पर 1938 से रहे हैं और उनके पास इसका बैनामा भी है. उन्होंने बताया कि बरेली कोर्ट में इस जगह को लेकर मुकदमा भी चल रहा है, लेकिन इसी बीच एसडीएम कोर्ट ने नगर निगम के पक्ष में निर्णय दे दिया, जिसके बाद बिना किसी नोटिस के नगर निगम पुलिस बल के साथ जगह को खाली कराने पहुंच गया.
वहीं स्थानीय लोगों ने निगम की टीम और पुलिस पर घर में मौजूद महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की और अभद्रता करने का आरोप लगाया. निगम के अधिकारियों का कहना है कि एसडीएम कोर्ट ने निगम के पक्ष में निर्णय दिया है. इस जगह पर काफी समय से अवैध कब्जा है, जिसे खाली कराने के लिए टीम गई थी.