बरेली : जनपद बरेली में दो लोगों को भीड़ ने चोरी करते हुए दबोच लिया. इसके बाद भीड़ ने दोनों को बंधक बनाकर उन्हें बेरहमी से पीट दिया. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान एक आरोपी की मौत हो गई. दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में दोनों पक्षों ने एफआईआर दर्ज कराई है.
चोरी करने के आरोप में युवकों को बेरहमी से पीटा, एक की मौत - one thief died in bareilly
यूपी के बरेली में चोरी करते पकड़े गए दो आरोपियों को लोगों ने बेरहमी के पीट दिया. इससे दोनों आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
![चोरी करने के आरोप में युवकों को बेरहमी से पीटा, एक की मौत एक चोर की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10664535-thumbnail-3x2-image.jpg)
रिटायर्ड फौजी के यहां चोरी करने का है आरोप
इज्जतनगर थाना क्षेत्र की बन्नूवाल कॉलोनी में बुधवार को लोगों ने रेहान और शाहरुख को रिटायर्ड फौजी के घर में चोरी करते समय रंगेहाथ पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने दोनों की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई से रेहान की हालत बिगड़ गई. इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेहान को अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने रिटायर्ड फौजी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. पुलिस ने घायल शाहरुख की पत्नी की तहरीर पर हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर उसे परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच रेहान के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया.
ये बोले रेहान के पिता
चोरी के आरोप रेहान के पिता ने बताया कि उसका बेटा टैक्सी चलाता है. पिता के मुताबित, वह मंगलवार शाम को अपने दोस्त शाहरुख के साथ किसी काम से घर से बाहर निकला था. तभी कुछ लोगों ने मिलकर दोनों की पिटाई कर दी.