उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भोजीपुरा में पूर्व मंत्री की खिलाफत तेज, ऐसे कर रहे विरोध.... - former minister Shahjil Islam

जिले की भोजीपुरा विधानसभा में पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम की खिलाफत शुरू हो गई है. इसे लेकर गांव-गांव नुक्कड़ सभाएं की जा रहीं हैं. उन पर जाति-बिरादरी और धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया जा रहा है.

sdfgsdf
dfgs

By

Published : Dec 31, 2021, 4:51 PM IST

बरेली: जिले की भोजीपुरा विधानसभा में पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम की खिलाफत शुरू हो गई है. इसे लेकर गांव-गांव नुक्कड़ सभाएं की जा रहीं हैं. उन पर जाति-बिरादरी और धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया जा रहा है.

पूर्व ग्राम प्रधान भूड़ा अली असगर का कहना है कि उन्होंने क्षेत्र में जाति-बिरादरी और धर्म की राजनीति की है. इसे लेकर ही लोग नाराज हैं. उन्होंने कहा कि गांव-गांव नुक्कड़ सभाएं की जा रहीं हैं.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या पहुंचे अमित शाह, ऑडियो विजुअल के माध्यम से देखा राम मंदिर निर्माण कार्य


उनका कहना है कि 2012 में बसपा ने उन्हें इसलिए टिकट नहीं दिया था क्योंकि उन पर वक्फ की जमीन को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. इसी के चलते उन्होंने इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था. 2017 का चुनाव वह हार गए थे.

अली असगर का कहना है कि 2022 के चुनाव आ गए हैं. ऐसे में अगर सपा या फिर कोई अन्य पार्टी शहजिल इस्लाम को टिकट देगी तो विरोध किया जाएगा. उनके मुताबिक भोजीपुर विधानसभा में 90,000 मुस्लिम वोटर हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details