बरेली:जिले के मोहल्ला चौपला क्षेत्र के निवासियों को काफी दिनों से पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि यहां के लोगों को पीने के लिए भी पानी नहीं मिल रहा है. भीषण गर्मी में पानी की आपूर्ति नहीं होने के कारण लोगों का गुस्सा अब फूटने लगा है. मंगलवार को गुस्साए लोगों ने नगर निगम विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस दौरान विरोध कर रहे लोगों ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की.
बरेली: पीने को नहीं मिल रहा पानी, नगर निगम नहीं कर रहा कार्रवाई
यूपी के बरेली में लोग पानी की समस्या से परेशान हैं. यहां के चौपला मोहल्ले के लोगों ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत कई बार नगर निगम और अधिकारियों से भी की, लेकिन इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. पानी की समस्या को लेकर लोगों ने आज नगर निगम विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की.
पीने को नहीं मिल रहा पानी
उन्होंने बताया कि उन लोगों ने नगर निगम में इसकी शिकायत की, लेकिन हर बार अधिकारियों ने शीघ्र समाधान के आश्वासन की घुट्टी पिला दी. क्षेत्र की समस्या जस की तस है. निगम के अधिकारियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.
जल निगम की हरकतों के विषय में जानकारी मिल चुकी है. इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जा चुकी है. जल्द इस पर कार्रवाई भी की जाएगी. अब किसी भी प्रकार से जल निगम की मनमानी नहीं चलेगी.
-उमेश गौतम, महापौर, बरेली