उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: बागी कहीं बिगाड़ न दें BJP का खेल, समझाने में लगे 'खेवनहार'

बरेली में बीजेपी समर्थित जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों के खिलाफ पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है. नाराज कार्यकर्ताओं ने भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के खिलाफ जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन कर पार्टी को संकट में डाल दिया है. पार्टी के शीर्ष नेताओं को उम्मीद है कि मतदान से पहले बागी कार्यकर्ताओं को मना लिया जाएगा.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह .
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह .

By

Published : Apr 9, 2021, 10:56 AM IST

Updated : Apr 9, 2021, 2:53 PM IST

बरेली:बरेली में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण में 15 अप्रैल को मतदान होना है. यहां नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी के समर्थित उम्मीदवारों के खिलाफ पार्टी के कुछ बागी नेताओं ने मोर्चा खोल दिया. पक्षपात का आरोप लगाकर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के सामने कुछ वार्डों में जिला पंचायत सदस्य के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दावेदारी पेश कर दी है, जिससे भाजपा नेतृत्व में खलबली मची है. ऐसे में कहीं बागी जिले में भाजपा का खेल न बिगाड़ दें. हालांकि पार्टी को उम्मीद है कि मतदान से पहले सब कुछ ठीक हो जाएगा.

पंचायत चुनाव.

बागियों को मनाने पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह
अब यह मामला प्रदेश स्तर तक पहुंच गया है. पार्टी के शीर्ष नेता बागियों को मनाने की कोशिश में लगे हैं. गुरुवार को बागियों को मनाने के लिए खुद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बरेली पहुंचे. उन्होंने आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप समते अन्य पार्टी नेताओं के साथ चुनावी बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की. बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से एकजुट रहकर पार्टी के समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने को कहा है. हालांकि मीडिया के सामने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कोई बात नहीं रखी. माना जा रहा है कि पार्टी लाइन से हटकर दावेदारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.

इसे भी पढ़ें-झारखंड के दर्जा प्राप्त मंत्री बने बरेली कांग्रेस के चुनाव प्रभारी, बनाई ये रणनीति

नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने में जुटे बीजेपी नेता
आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने जिलापंचायत सदस्यों के टिकट वितरण के बारे में कहा कि पार्टी में व्यक्ति नहीं, बल्कि कार्यकर्ता बड़ा होता है. बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. इस नाते बहुत से कार्यकर्ता चुनाव लड़ने का सपना मन में रखते हैं. पार्टी में अनुशासन है और जल्द ही नाराज हुए सदस्यों को समझा लिया जाएगा.

Last Updated : Apr 9, 2021, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details