उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानें, एक्जिट पोल को लेकर क्या है राजनीतिक दिग्गजों की राय - एक्जिट पोल

लोकसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद विभिन्न एजेंसियों ने एक्जिट पोल के आंकड़े जारी किए हैं. वहीं एक्जिट पोल आने के बाद नतीजों को लेकर एक बार फिर से उठा-पटक शुरू हो गई है. एक ओर जहां बीजेपी के नेता दोबारा से पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने की बात कह रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल के नेता एक्जिट पोल को सरकार के दबाव में जारी किया गया आंकड़ा बता रहे हैं.

एक्जिट पोल को लेकर बरेली के प्रत्याशियों ने रखी अपनी राय.

By

Published : May 21, 2019, 4:30 PM IST

बरेली: सात चरणों में चुनावों के संपन्न होने के बाद अब रिजल्ट को लेकर हलचल मच गई है. 19 मई को तमाम चैनलों ने अपने-अपने एग्जिट पोल जारी किए. इन एग्जिट पोल के अनुसार एक बार फिर केंद्र में एनडीए की सरकार बनने की सुगबुगाहट नजर आ रही है. इस एक्जिट पोल को लेकर जहां भाजपा नेता काफी उत्साहित हैं, तो वहीं विरोधी दल इसे गलत बता रहे हैं.

एक्जिट पोल को लेकर बरेली के प्रत्याशियों ने रखी अपनी राय.

केंद्रीय श्रम मंत्री ने जताया जीत का भरोसा
⦁ केंद्रीय श्रम मंत्री और बरेली से बीजेपी के प्रत्याशी संतोष गंगवार ने जीत का भरोसा जताया है.
⦁ उनका कहना है कि एक्जिट पोल से साफ हो गया है कि देश ने एक बार फिर पीएम मोदी पर भरोसा जताया हैय
⦁ उन्होंने कहा कि देश में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.

गठबंधन प्रत्याशी ने एक्जिट पोल को बताया गलत
⦁ बरेली से गठबंधन प्रत्याशी भगवत शरण गंगवार ने इस एग्जिट पोल को सिरे से गलत करार दिया.
⦁ उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के आंकड़े सरकार के दबाव में दिखाए जा रहे हैं.
⦁ जो आंकड़े कुछ घण्टे पहले कुछ अलग दिखा रहे थे, वह थोड़ी देर बाद एनडीए के पक्ष में आ गए.
⦁ गठबंधन को प्रदेश में 65 से 70 सीटें मिलेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details