बरेली : पिछले एक माह से लापता पांच साल के मासूम का पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है. बच्चे के परिजन पुलिस थाने के चक्कर लगाकर परेशान हो गए. अंत में शनिवार को बच्चे के परिजन धरने पर बैठ गए और कहा कि जब तक उनका बच्चा नहीं मिल जाता है, तब तक वो धरने पर बैठे रहेंगे.
बरेली : लापता बच्चे की बरामदगी को लेकर धरने पर बैठे परिजन
बरेली में पिछले महीने एक पांच साल का बच्चा गुम हो गया. बच्चे के परिजनों ने इसकी रिपोर्ट पुलिस में की, लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई अहम सुराग नहीं लग सका है. ऐसे में नाराज परिजन शनिवार को धरने पर बैठ गए और साफ कहा कि बेटे के मिल जाने तक वे वहीं बैठे रहेंगे.
मामला जिले के करगैना का है जहां घर के बाहर खेलते समय 5 साल का छात्र सचिन अचानक गायब हो गया. परिजनों के लाख खोजने पर भी उसका कोई पता नहीं चला, तब परिजनों ने इसकी शिकायत थाना सुभाषनगर में की. पुसिल ने सचिन की गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली. इस बात को लगभग एक महीना बीत जाने के बाद भी सचिन का कोई सुराग नहीं मिला.
गुस्साए परिजन पुलिस से नाराज होकर दामोदर पार्क चौकी चौराहे पर धरने पर बैठे गये. सचिन के पिता डोरीलाल का कहना है कि अगर किसी नेता की भैंस चोरी हो जाती है, तो पुलिस 24 घंटे में बरामद कर देती है. मगर मेरे बेटे को गायब हुए एक महीना बीत गया और पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि जब तक मेरा बेटा नहीं मिल जाता, तब तक हम लोग भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे. वहीं एसपी सिटी रघुनन्दन का कहना है कि जल्द ही लापता बच्चे की बरामदगी की जाएगी.