उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: गरीब कन्याओं का विवाह कराने वाले पंडित जी ने शुरू किया अनशन, जानें क्यों - anshan

सरकार द्वारा गरीब कन्याओं के लिए चलाई जा रही सामूहिक विवाह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. बरेली में साईं मंदिर के पुजारी और समाजसेवी पंडित सुनील पाठक सामूहिक विवाह योजना में कमीशन खोरी के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे हैं.

गरीब कन्याओं का विवाह

By

Published : Mar 9, 2019, 8:15 PM IST

बरेली: श्री साईं सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष और समाजसेवी पंडित सुनील पाठक आमरण अनशन पर बैठे हैं. यह अब तक सैकड़ों गरीब कन्याओं का विवाह करा चुके हैं. सामूहिक विवाह योजना में जब अफसरों को सामूहिक विवाह के लिए कन्या नहीं मिली तो उन्होंने समाजसेवियों का सहारा लिया. पंडित सुनील पाठक को भी इस योजना से जोड़ा गया और प्रशासन ने उनसे इस योजना को सफल बनाने के लिए सहयोग मांगा.

जानकारी देते पंडित सुशील पाठक (समाजसेवी पुजारी).

हाल ही में पंडित सुनील पाठक ने 50 से अधिक गरीब कन्याओं का विवाह करवाया था. 2 दिन पहले भी 34 कन्याओं का विवाह कराया. पंडित जी का आरोप है कि उन्हें 34 कन्याओं के विवाह का पैसा नहीं मिला, जबकि एक विवाह के लिए 51 हजार रुपये पेमेंट मिलता है. पेमेंट के लिए पंडित जी सीडीओ और समाज कल्याण अधिकारी के चक्कर लगा-लगाकर परेशान हो गए हैं.

पंडित सुशील पाठक का आरोप है कि अधिकारियों का कहना है कि गरीब कन्याओं के लिए सामान अधिकारियों द्वारा बताई गई विशेष दुकान से लिया जाए. पंडित जी कहते हैं कि वहां सामान काफी महंगा है. जो सामान बाहर से 7000 में मिल जाता है, वही सामान वहां 10 हजार में दिया जा रहा है.पंडित सुशील पाठक नौकरशाही में बढ़ते भ्रष्टाचार से परेशान हैं, जिस वजह से वह अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि जब तक अफसर उनकी नहीं सुनते वह अनशन पर बैठे रहेंगे.

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बरेली जिला प्रशासन द्वारा श्री शिर्डी साईं सेवा ट्रस्ट को अधिकृत किया गया था. ट्रस्ट ने 3 मार्च 2019 को गांधी उद्यान में 34 निर्धन कन्याओं का विवाह कराया, जिसमें प्रत्येक कन्या पर 51,000 रुपये का खर्च आया, जिसमें 35,000 उनके खाते में 10,000 का सामान और 6000 उनके खाने एवं टेन्ट में खर्च किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details