बरेली :जनपद में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 15 वर्ष से 29 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश और केंन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रहीं महत्वकांक्षी योजनाओं को युवाओं के माध्यम से गांव-गांव तक पहुंचाना है. कार्यक्रम में बरेली जिले के सीडीओ समेत तमाम अधिकारी शामिल हुए. वहीं कार्यक्रम में लगभग 1500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अधिकारियों से सवाल-जवाब किए. इस दौरान कुछ छात्र-छात्राओं ने बढ़ रही महंगाई के विषय पर सवाल किए, तो कुछ छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने कैरियर से जुड़े सवाल किए. कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग मौजूद रहे.