उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली के सीएचसी बहेड़ी में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन - बरेली का समाचार

बरेली के बहेड़ी में कोरोना के दूसरी लहर में हुई ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए केसर चीनी मिल द्वारा सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई थी. जो पूरी तरीके से तैयार होने पर उसका शुभारंभ किया गया.

ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन
ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

By

Published : Aug 7, 2021, 8:38 PM IST

बरेलीः जिले की तहसील बहेड़ी में सरकारी अस्पताल में केसर सुगर मिल द्वारा लगे ऑक्सीजन प्लांट का डीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया. इस मौके पर बीजेपी विधायक छत्रपाल सिंह गंगवार भी मौजूद रहे.

वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अपर सचिव गन्ना और आबकारी संजय भुरेड्डी भी उदघाटन कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में सबसे पहले गायत्री मंत्र पढ़ कर प्लांट का शुभारंभ किया गया. जिसमें केसर मिल के एमडी शरद मिश्रा, डीएम नीतीश कुमार, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, विधायक छत्रपाल सिंह गंगवार, बरेली सीएमओ शामिल हुए.

सीएचसी बहेड़ी

इसे भी पढ़ें- ध्रूमपान की तेजी से महिलाओं में बढ़ रही लत, प्रेग्नेंसी में होती है कॉम्प्लिकेशन

इस मौके पर अपर मुख्य सचिव संजय भुरेड्डी ने बताया कि बहेड़ी में जो ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है, वो प्रदेश का 20वां ऑक्सीजन प्लांट हैं. जबकि बरेली के मीरगंज में भी ऑक्सीजन प्लांट जल्द शुरू हो जाएगा. जिसके बाद ऑक्सीजन की पूर्ति पूरे जिले में होगी.

सीएचसी बहेड़ी में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

इसे भी पढ़ें- ग्रामीणों ने जल निगम को दी चेतावनी, नहीं मिला पीने का पानी तो करेंगे 'सामूहिक पलायन'

वहीं जिला अधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि यूपी के 75 जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं. लेकिन बरेली पांच ऐसे जिलो में शामिल है, जहां पर दो ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बीजेपी विधायक छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा कि बहेड़ी में ऑक्सीजन प्लांट लगने से यहां की जनता को बहुत फायदा मिलेगा. क्योंकि जब भी कोई सड़क दुर्घटना होती थी तो उसमें घायल को ऑक्सीजन की सख्त जरूरत पड़ जाती थी. जिसके बाद इलाज के लिए उसको बरेली लेकर जाना पड़ता था. दूरी होने की वजह से सही समय पर इलाज नहीं मिल पाने पर उसकी मौत जाती थी. अब ऑक्सीजन उपलब्ध होने के कारण किसी भी व्यक्ति को इस संकट का सामना नही करना पड़ेगा.

ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

इसे भी पढ़ें- पहलवान बजरंग पूनिया को हरियाणा सरकार का तोहफा, 2.5 करोड़ रुपये, एक प्लॉट और सरकारी नौकरी मिलेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details