बरेली: कोरोना काल में ऑक्सीजन की किल्लत के बीच लोग अब ऑक्सीजन सिलेंडर की चोरी भी करने लगे हैं. जिला अस्पताल में आलमारी में रखा ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी हो गया है. सीएमएस डॉ. सुबोध शर्मा को जब मामले की जानकारी हुई तो वो फौरन हरकत में आए और कोतवाली पुलिस को तहरीर दी. साथ ही उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
आलमारी से सिलेंडर चोरी
कोरोना की दूसरी लहर के बीच पूरे देश में ऑक्सीजन की मांग को लेकर मारामारी मची है. जिले में भी ऑक्सीजन की कमी से आए दिन लोगों की मौतें हो रही हैं. पूरा दिन लाइन में लगने के बाद भी तीमारदारों को अपने मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर नसीब नहीं हो रहा. ऐसे में बीती रात जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में रखा ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी हो गया. आलमारी के अदंर ऑक्सीजन सिलेंडर रखा था, लेकिन आलमारी की प्लाई तोड़कर सिलेंडर लेकर चोर फरार हो गए.