बरेली: जिले की किला थाना पुलिस ने नकली पेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुट्ठी बनाने के नामपर जालसाज नकली पेंट बनाकर ब्रांडेड कंपनियों के पैकेट में भरकर बेच रहे थे. पुलिस ने धोखाधड़ी और कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली पेंट, पुट्टी और थिनर बरामद किया है. बरामद सामान की कीमत 50 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है.
बरेली: नकली पेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़, ब्रांडेड कंपनी के पैकेट में भरकर बेचते थे पेंट - उत्तर प्रदेश समाचार
बरेली में पुलिस ने नकली पेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुट्ठी बनाने के नामपर जालसाज नकली पेंट बनाकर ब्रांडेड कंपनियों के पैकेट में भरकर बेच रहे थे. पुलिस ने फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.
![बरेली: नकली पेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़, ब्रांडेड कंपनी के पैकेट में भरकर बेचते थे पेंट नकली पेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9517360-582-9517360-1605125343634.jpg)
नकली फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि किला इलाके में कुछ लोग नामचीन पेंट कंपनी के डिब्बों में नकली पेंट भरकर बेच रहे हैं, जिसके पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छापेमारी की. पुलिस ने नकली फैक्ट्री पर छापा मारकर सराय निवासी अख्तर अली को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में नकली पेंट, नकली पुट्टी और थिनर बरामद किया है. पुलिस ने उस गाड़ी को भी मौके से बरामद किया है, जिस गाड़ी के जरिए जालसाज अपनी टीम के जरिए बाजार में बेचा करते थे. एसएसपी ने बताया कि इस पूरे मामले में कॉपीराइट एक्ट और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है.
यह जालसाज पिछले काफी समय से नकली पेंट और पुट्टी बनाकर ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बे में भरकर बेच रहा थे. अक्सर दीपावली पर सभी लोग घर की रंगाई पुताई कराते हैं, जिस को लेकर जालसाज़ अख्तर अली ने बाजार में भारी मात्रा में यह नकली पेंट और पुट्टी बेच चुका है. पुलिस इस जालसाज फैक्ट्री मालिक के नेटवर्क को खंगाल रही है.