उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'अभ्युदय' योजना में होनहार छात्रों को मौका, IAS-IPS भी देंगे सफलता के मंत्र - बरेली में निशुल्क कोचिंग

बरेली में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी अभ्युदय योजना को सफल बनाने के तमाम प्रयास किये जा रहे हैं. बरेली में भी व्यापक स्तर पर तमाम कवायदें की जा रही हैं. जिले में 1027 छात्रों का अभ्युदय योजना के तहत चयन किया गया है.

bareilly
अभ्युदय योजना

By

Published : Feb 16, 2021, 10:47 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 1:06 AM IST

बरेलीःप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी अभ्युदय योजना को सफल बनाने के तमाम प्रयास किये जा रहे हैं. बरेली में भी व्यापक स्तर पर तमाम कवायदें की जा रही हैं. जिले में 1027 छात्रों का अभ्युदय योजना के तहत चयन किया गया है. जिन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग दी जाएगी. बरेली में प्रशासन इस दिशा में खास दिलचस्पी ले रहा है. तीन केन्द्र इसके लिए बनकर तैयार हो चुके हैं.

अभ्युदय योजना को लेकर छात्रों में उत्साह

आईएएस, आईपीएस देंगे प्रशिक्षण
किसी भी सरकारी नौकरी के लिए निजी कोचिंग संस्थानों में उस विषय से जुड़े एक्सपर्ट तो कक्षाओं में पढ़ाते ही हैं. लेकिन अब सरकार की अभ्युदय योजना से जिले के नौजवानों का सपना साकार होगा. इसके तहत सफलता प्राप्त कर चुके आईएएस, आईपीएस बतौर मेंटर अपने अनुभव बताएंगे और मार्गदर्शन करेंगे. बरेली मंडल में 70 आईएएस, आईपीएस के साथ ही अन्य अधिकारियों का पैनल तैयार किया जा रहा है. जिसे लेकर युवा वर्ग भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

गरीब छात्रों को मौका
युवा छात्रों से ईटीवी भारत ने बात कर उनके मन की टोह ली. युवाओं में भी खासा उत्साह है. आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, नेट, बैंकिंग जैसी तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्र अपने घर से सैकड़ों दूर जाकर लाखों रुपये खर्च करते हैं और कई युवा तो होनहार होने के बावजूद आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से तैयारी ही नहीं कर पाते हैं. इस योजना के लिए छात्र सीएम योगी की खूब तारीफ भी करते नजर आए.

बरेली में बने हैं तीन सेंटर
बरेली में कुल तीन सेंटर प्रशासन ने फाइनल कर लिए हैं. जिनमें रोहिलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली कॉलेज, जीआईसी को स्वीकृत्ति दे दी गई है. बरेली डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि जो योजना है, उसको साकार करने को 750, जबकि बरेली कॉलेज में 425 और जीआईसी 300 छात्रों के लिए प्लानिंग की गई है.

Last Updated : Feb 17, 2021, 1:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details