बरेली: उत्तर प्रदेश में एंटी रोमियो स्क्वॉड की तरह बरेली पुलिस ने महिलाओं व छात्राओं को परेशान करने वाले शोहदों के खिलाफ नई मुहिम की शुरुआत की है. आईजीबरेली रेंज ने महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन वॉक-थ्रू चलाया है. यह ऑपरेशन बरेली रेंज के चारों जिलों में चलाया जा रहा है. इसके चलते भीड़भाड़ वाले इलाकों, पार्क व मंदिर में पहुंचकर पुलिस महिलाओं और छात्राओं से बात कर रही है और उनको सुरक्षित महसूस कराने की कोशिश कर रही है. इस दौरान महिलाओं व छात्राओं की शिकायत पर उन्हें परेशान करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि बरेली रेंज आईजी रमित शर्मा ने ऑपरेशन वॉक थ्रू शुरू किया है. यह अभियान बरेली रेंज के चारों जिले बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं में चलाया जा रहा है. इसके तहत आईजी ने चारों जिलों के पुलिस कप्तानों को आदेश दिया है कि भीड़भाड़ वाले इलाके, पार्क, मंदिर या जहां खास तौर महिलाओं व छात्राओं की अधिक आवाजाही वाले स्थानों पर पहुंचें.
वहां महिलाओं और छात्राओं से बातचीत कर इलाके की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में और उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास करें. जिसके बाद से पुलिस जगह-जगह जाकर महिलाओं और छात्राओं से बातचीत कर उनका समस्याओं को जानने और उन्हें सुरक्षित महसूस कराने में जुट गई है.