उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...जब दुल्हन ने ऑनलाइन लिए सात फेरे, देखिए इस अनोखी शादी को - बरेली में ऑनलाइन शादी

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक अनोखी शादी देखने को मिली. इस शादी की सबसे खास बात यह रही कि दूल्हा-दुल्हन और पंडित अलग-अलग स्थानों से ऑनलाइन जुड़े रहकर शादी को संपन्न कराया.

दुल्हन ने ऑनलाइन लिए सात फेरे
दुल्हन ने ऑनलाइन लिए सात फेरे

By

Published : Apr 21, 2020, 12:28 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 8:32 PM IST

बरेली:लॉकडाउन ने शहर भर में वैवाहिक समारोहों पर लगाम सी लगा दी है. सभी वैवाहिक कार्यक्रम स्थगित किए जा चुके हैं. तकनीक के दौर में दूल्हा-दुल्हन भी स्मार्ट हो गए हैं. वे ऑनलाइन शादी कर रहे हैं, यानी वर्चुअल शादी. घरातियों और बारातियों की मौजूदगी में मांगलिक मंत्रों का उच्चारण ऑनलाइन किया जाता है. अब न तो बैंड बाजे की जरूरत है, न बराती की. कुछ ऐसी ही तस्वीरें बरेली में भी देखने को मिली हैं.

दुल्हन ने ऑनलाइन लिए सात फेरे

रविवार शाम सिटी हार्ट निवासी कीर्ति नारंग और रायपुर के सुषेन डंग ने ऑनलाइन शादी की. दोनों ने एक शादी की वेबसाइट के माध्यम से एप पर ऑनलाइन सात जन्मों की कसमें खाईं और सात फेरे लिए. रायपुर के शंकर नगर में रहने वाले संदीप डांग के बेटे सुषेण का विवाह बरेली के कृष्ण कुमार नारंग की बेटी कीर्ति के साथ दो साल पहले तय हुआ था.

19 अप्रैल को डेस्टिनेशन वेडिंग होनी थी. इसके लिए उत्तराखंड के एक रिजॉर्ट्स को बुक भी किया गया था. लेकिन लॉकडाउन के चलते ऐसा न हो सका. इस शादी को रायपुर के पंडित ने वीडियो कांफ्रेंसिंग पर मंत्रोच्चार कर संपन्न कराया. इस ऑनलाइन शादी में अमेरिका, कनाडा, पुणे, रायपुर और बरेली के सैकड़ों रिश्तेदारों ने वर और वधू को ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से आशीर्वाद दिया. खास बात यह रही कि पूरी शादी नि:शुल्क थी.

आपको बता दें कि कीर्ति एक मेकअप आर्टिस्ट हैं, जबकि सुषेन मुम्बई में यूएस की डेटा एनालिस्ट कंपनी के लिए जॉब करते हैं.

सोशल मीडिया पर शुरुआती कुछ घंटों में ही 20000 दर्शकों ने शादी के लाइव वीडियो को पसंद किया. पूरा परिवार इस शादी से बेहद खुश है. कीर्ति नारंग ने हमें बताया कि लॉकडाउन हटने के बाद वो सुषेन के साथ कनाडा शिफ्ट हो जाएंगी. आपको बता दें कि कीर्ति मेकअप आर्टिस्ट हैं, जबकि पति मुम्बई में डाटा एनालिस्ट हैं.

Last Updated : Apr 21, 2020, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details