बरेलीः ऑनलाइन ऐप के माध्यम से लोन लेने की कवायद बरेली के एक शख्स के लिए मुसीबत बन गई. ऑनलाइन लोन ऐप की तरफ से शख्स को ब्लैकमेल किया जाने लगा, फिर उसकी और उसके रिश्तेदारों के तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ करके, न्यूड फार्मेट में इंटरनेट पर शेयर कर दिया गया. इसके बाद पीड़ित युवक ने गुरुवार को प्रेम नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग क.
जानकारी के अनुसार, बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के बानखाना मोहल्ले के रहने वाले प्रफुल्ल कुमार अग्रवाल पुत्र पवन अग्रवाल सेल्समैन का काम करते हैं. प्रफुल्ल को पैसे की जरूरत थी और उस जरूरत को पूरा करने के लिए वह ऑनलाइन लोन देने वाले एप के चक्कर में पड़ गए. पीड़ित प्रफुल्ल अग्रवाल का आरोप है कि उन्होंने ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर 50 हजार रुपये लोन की डिमांड की और ऑनलाइन ऐप की सारी औपचारिकताएं पूरी कीं.
पीड़ित के अनुसार सारी औपचारिकता पूरा करने के बाद लोन ऐप के माध्यम से मेरे खाते में 1100 रुपये 31 अगस्त 2022 को भेजे गये. इसके बाद जब कंपनी के कस्टमर केयर से बात की, तो उसने लोन के रुपये पचास हजार कुछ समय बाद आने की बात कही. इस पर प्रफुल्ल अग्रवाल ने खाते में आए 1100 रुपये को लेने से इनकार कर दिया और कहा कि तो मुझे लोन के पचास हजार रुपये जो स्वीकृत हुए हैं, वह दें या फिर लोन को पूरी तरह अस्वीकृत कर दें.