बरेली: उत्तर प्रदेश में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और आए दिन कोई न कोई साइबर ठगों का शिकार हो रहा है. ऐसे ही साइबर ठगों को लेकर बरेली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. जिसमें पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले गैंग के एक सदस्य साजिद खान को गिरफ्तार किया है, जो अपनी जान पहचान के भोले भाले लोगों को 10 परसेंट कमीशन का लालच देकर बैंकों में फर्जी खाता खुलवा था, फिर उनकी पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड एवं नेट बैंकिंग पासवर्ड सभी जरूरी चीजों को अपने पास रख लेता था, जिसके बाद ऑनलाइन साइबर ठगी के पैसों को इन फर्जी दस्तावेजों के सहारे खोले गए बैंक खातों में मंगा कर अपने दिल्ली में रहने वाले नाजीरियन साथी को निकाल कर दे देता था.
ऑनलाइन साइबर ठगी का सदस्य गिरफ्तार, 10% के लालच में खुलवाता था फर्जी बैंक अकाउंट
उत्तर प्रदेश के बरेली पुलिस ने ऑनलाइन साइबर ठगी करने वाले गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, जो गैंग के मुख्य सरगना एक नाइजीरियन की मदद से फर्जी आधार और अन्य तरह से बैंक खाते खुलवाकर उसमे ठगी की रकम को मांगता था. खाताधारकों को 10% कमीशन का लालच देकर उनके बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड और चेक बुक अपने पास रख लेता था.
दरअसल, बरेली के बारादरी थाने की पुलिस को सूचना मिली कि फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव धनतिया का रहने वाला साजिद खान अपनी जान पहचान के लोगों को बैंक खाते में आने बाली रकम का 10 परसेंट का लालच देकर उनके फर्जी दस्तावेजों के सहारे बैंक खाते खुलवाता है. जिसके बाद बारादरी थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर साजिद खान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी साजिद खान के पास से 15 बैंकों के एटीएम कार्ड 13 बैंक पासबुक बरामद किए. बैंक खातों की चेक बुक, 8 मोबाइल फोन, एक टेबलेट, एक डायरी और 305000 रुपये नगद बरामद किए.
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए साइबर ठगी गैंग का सदस्य साजिद खान दिल्ली में रहने वाले नाइजीरियन सरगना के साथ मिलकर ठगी का धंधा करता था और ठगी के पैसों को बैंक खाते से निकालकर नाइजीरियन ठग को पहुंचाता था, फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए साइबर ठगी में इस्तेमाल होने वाले बैंक खातों की चेक बुक, पासबुक और एटीएम कार्डों को बरामद किया है.