बरेली: महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस सत्र में कोरोना संक्रमण के कारण एडमिशन प्रक्रिया समय पर शुरू नहीं हो सकी, लेकिन विपरीत परिस्थितियों में 2020-21 के शैक्षिक सत्र के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हालांकि अभी सीबीएसई, यूपी बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड का रिजल्ट नहीं आ सका है, लेकिन छात्र कॉलेजों में अपना दाखिला करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. छात्रों को ऑनलाइन चालान फीस 100 रुपये भी जमा करने होंगे.
इन कोर्सों के लिए शुरू हुई पंजीकरण प्रक्रिया
बी कॉम, बीएससी, बीए, बीबीए, बीसीए, कृषि, आनर्स, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, होम साइंस, बीए (एलएलबी) और स्नातक के डिप्लोमा कोर्स के लिए भी पंजीकरण कराया जा रहा है. रोहिलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध 534 कॉलेजों में प्रवेश से पहले-छात्र छात्राओं को पंजीकरण कराना होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ कह दिया है कि छात्रों ने पंजीकरण नहीं कराया तो उनको कॉलेज में सीधे प्रवेश नहीं मिलेगा. लॉकडाउन में छात्र-छात्राएं पंजीकरण के बहाने घर से बाहर न निकलें. पंजीकरण की हार्ड कॉपी लॉकडाउन खुलने के बाद ही संबंधित कॉलेजों में जमा करानी होगी.
दूसरे राज्यों के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण