उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: रोहिलखंड विश्वविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू

उत्तर प्रदेश के बरेली में स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में अब प्रवेश के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए छात्रों को घर से ही ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. इसके लिए फीस सौ रुपये निर्धारित की गई है.

रोहिलखंड विश्वविद्यालय
रोहिलखंड विश्वविद्यालय

By

Published : May 7, 2020, 4:48 PM IST

बरेली: महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस सत्र में कोरोना संक्रमण के कारण एडमिशन प्रक्रिया समय पर शुरू नहीं हो सकी, लेकिन विपरीत परिस्थितियों में 2020-21 के शैक्षिक सत्र के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हालांकि अभी सीबीएसई, यूपी बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड का रिजल्ट नहीं आ सका है, लेकिन छात्र कॉलेजों में अपना दाखिला करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. छात्रों को ऑनलाइन चालान फीस 100 रुपये भी जमा करने होंगे.

इन कोर्सों के लिए शुरू हुई पंजीकरण प्रक्रिया

बी कॉम, बीएससी, बीए, बीबीए, बीसीए, कृषि, आनर्स, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, होम साइंस, बीए (एलएलबी) और स्नातक के डिप्लोमा कोर्स के लिए भी पंजीकरण कराया जा रहा है. रोहिलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध 534 कॉलेजों में प्रवेश से पहले-छात्र छात्राओं को पंजीकरण कराना होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ कह दिया है कि छात्रों ने पंजीकरण नहीं कराया तो उनको कॉलेज में सीधे प्रवेश नहीं मिलेगा. लॉकडाउन में छात्र-छात्राएं पंजीकरण के बहाने घर से बाहर न निकलें. पंजीकरण की हार्ड कॉपी लॉकडाउन खुलने के बाद ही संबंधित कॉलेजों में जमा करानी होगी.

दूसरे राज्यों के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण

छात्रों के लिए पंजीकरण कराने के लिए रोहिलखंड विश्वविद्यालय प्रशाशन ने आस-पास के सभी राज्यों के विश्वविद्यालयों को पत्र लिखकर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने की सूचना दे दी है. इसमें बताया गया है कि बाहरी प्रांतों के अधिकतम 5 प्रतिशत छात्रों को योग्यता के आधार पर स्नातक के कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा.

घर बैठे करें ऑनलाइन पंजीकरण

रोहिलखंड विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडे ने बताया कि छात्र घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. अभी सिर्फ स्नातक के लिए पंजीकरण शुरू हुआ है. इंटरमीडिएट के सभी बोर्ड के रिजल्ट जारी होने के बाद बाकी प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी. चालान फीस भी ऑनलाइन जमा होगी. छात्र घर पर ही रहें और लॉकडाउन का पालन करें.

इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 41 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3039

ABOUT THE AUTHOR

...view details