उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में सड़क हादसा : अज्ञात वाहन ने युवक मारी टक्कर, मौत - सेमीखेड़ा एक्सीडेंट जोन

बरेली जिले के बरेली नैनीताल फोरलेन पर अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

etv bharat
बरेली में सड़क हादसा

By

Published : Jul 20, 2022, 9:10 PM IST

बरेलीःबरेली-नैनीताल फोरलेन पर एक्सीडेंट जोन बन चुके सेमीखेड़ा के पास मंगलवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया. एक अज्ञात वाहन ने एक युवक को कुचल दिया. स्थानीयों लोगों का आरोप है कि सूचना के बाद भी घटनास्थल पर पुलिस देरी से पहुंची. वहीं पुलिस के पहुंचने से पहले शव को कौए नोच रहे थे. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लेकिन अभी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.

पढ़ेंः मऊ: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, 2 की मौत, 5 घायल

बता दें, कि देवरनियां कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बरेली नैनीताल फोरलेन पर सेमीखेड़ा एक्सीडेंट जोन बन गया है. सेमीखेड़ा पेट्रोल पम्प के पास किसी अज्ञात वाहन ने रोड किनारे घूम रहे एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की. लेकिन पहचान नहीं हो सकी. ग्रामीणों ने बताया कि सूचना देने के तीन घंटे बाद पुलिस देर से पहुंची. तब तक शव को कौए नोच रहे थे. इंस्पेक्टर राज कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन से मृतक सिर्फ पैंट पहना था. उसकी पहचान नहीं हुई है. पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details