बरेलीःशहर में सड़क की मांग को लेकर नगर निगम गेट पर धरना प्रदर्शन में शामिल महिला के साथ आई एक साल की बच्ची की मौत हो गई. बताया गया कि बच्ची रात भर कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे रही. इस दौरान ही उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. वहीं नगर निगम से वार्ता के बाद शनिवार रात ग्रामीणों ने धरना खत्म कर दिया. वहीं, बच्ची की मौत के बारे में नगर आयुक्त का कहना है कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि बच्ची की मृत्यु कब हुई और कैसे हुई.
बरेली के सीबीगंज क्षेत्र के परसाखेड़ा गौंटिया में लंबे समय से ग्रामीणों को निकालने के लिए सरकारी रास्ता नहीं मिल सका है. इससे उन्हें काफी असुविधा होती है. ग्रामीणों का आरोप है कि 2022 में गांव के लिए 500 मीटर भूमि अर्जुन की सभी प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद नगर निगम के द्वारा भूमि का अर्जन नहीं किया गया. इसी मांग को लेकर शुक्रवार को ग्रामीण बरेली नगर निगम धरना देने पहुंचे थे.
पूर्व पार्षद सुखदीप कश्यप ने बताया कि उनके गांव जाने के लिए सरकारी रास्ता की मांग को लेकर सैकड़ो ग्रामीण कल से लगातार धरने पर बैठे. उसी में धरना में शामिल पुष्पा अपनी एक साल की बेटी के साथ आईं थी. रात में बच्ची की तबीयत खराब हुई तो उसे सुला दिया. सुबह उसे घर भेज दिया गया था. इसके बाद पुष्पा अपनी एक साल की बच्ची को लेकर घर में थी. बाद में पता चला कि उसकी मौत हो गई है.