बरेली: जिले के सीबीगंज में शनिवार को एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इस तरह जिले में मरीजों की संख्या अब चार हो चुकी है.
बरेली में एक और युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 4 - ट्रक चालक की रिपोर्ट पॉजिटिव
बरेली जिले में शनिवार को एक युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. युवक से जुड़े इलाके को सील कर दिया गया है. जिले में मरीजों की संख्या अब चार हो चुकी है.
युवक में कोरोना की पुष्टि
शनिवार को सीबीगंज के महेशपुर निवासी 33 वर्षीय एक युवक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. युवक ने अपनी जांच निजी लैब में कराई थी. जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि मरीज पेशे से ट्रक चालक है और लॉकडाउन के दौरान अपने घर पर ही रहा है. ऐसे में कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री न मिलने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं.
इलाके को किया गया सील
सर्विलांस अधिकारी ने कहा कि युवक की सैंपलिंग को जांच के लिए दोबारा भेजा जाएगा. मरीज को श्रीराम मूर्ति मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. साथ ही व्यक्ति के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन कर इलाके को सील कर दिया गया है.