बरेलीःजिला प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी जिले में कोरोना का प्रकोप जारी है. इसी क्रम में कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक और युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि युवक हाल ही में मुंबई से लौटा था. वहीं जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब तीन हो गई है.
बरेलीः कोरोना का नया मामला आया सामने, संक्रमितों की संख्या हुई 3 - bareilly corona update latest
उत्तर प्रदेश के बरेली में मुंबई से आए एक और युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद प्रशासन ने युवक के गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया.
मुंबई से वापस आए युवक में कोरोना की पुष्टि
गुरुवार को जिले में दो कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद शुक्रवार को भी एक और युवक में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं जिले में अब 3 कोरोना पॉजिटिव मामले हो गए हैं. बताया जा रहा है कि तीनों कोरोना संक्रमित मुंबई से जिले में आए थे. संक्रमित मिलने के बाद बिहारीपुर को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है.
कोरोना संक्रमितों को कोविड 19 लेवल 1 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना संक्रमितों के परिजनों के भी सैंपल को जांच के लिए भेज दिया है.