उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, एक की मौत - fight between two side

बरेली में नाली को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान एक अधेड़ की मौत हो गई.

bareilly
दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई

By

Published : Jan 20, 2021, 3:43 PM IST

बरेली: जिले के शाही थाना क्षेत्र के गांव वीथम नौगवां इलाके में बुधवार को नाली को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के अधेड़ लईक अहमद के सिर पर डंडे से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

घटना की जामकारी देते एसपी देहात राजकुमार

शाही पुलिस के मुताबिक लईक अहमद का गांव के ही कुछ लोगों से नाली में कूड़ा डालने को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते बुधबार की सुबह दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. आरोप है हमलावर ने लईक अहमद को लाठियों से बेरहमी से पीटा, जिससे लईक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मां घायल लईक को लेकर मुकदमा दर्ज कराने जा रहीं थीं. गांव के पास में आरोपी पक्ष ने उन्हें घेर लिया. उनपर लाठी बरसाईं, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details