बरेली :सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाना किस कदर भारी पड़ सकता है यह आप इस खबर में देख सकते हैं. मामला बरेली के रहने वाले नूरल हसन आईपीएस अफसर का हैं. जो इस समय महाराष्ट्र के एक जिले में एसपी के पद पर तैनात है. जहां उनकी एक फोटो दिल्ली के रहने वाले जावेद नाम के एक शख्स को एक ग्रुप पर मिल गई, उसने उसे अपने प्रोफाइल में लगाकर फेसबुक में लड़कियों से चैट करने लगा.
मां-बेटी ने साधा संपर्क
बरेली की रहने वाली एक लड़की ने फर्जी आईपीएस बने जावेद को शादी का प्रस्ताव दिया तो जावेद ने उससे बात बन्द कर दी. इस मामले ने तूल पकड़ लिया. लड़की और उसकी माँ ने असली आईपीएस नूरल हसन के पिता और उनसे संपर्क करना शुरू किया. जब उनके पिता ने सारे सबूत दिखाये कि ये कोई फर्जी है, उनका बेटा नहीं है, लेकिन तब भी युवती आईपीएस से शादी की जिद पर अड़ी रही.
शादी न करने पर लड़की ने दी सुसाइड की धमकी
शादी न करने की स्थिति में लड़की ने बदनाम करने, सुसाइड कर लेने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. जिससे परेशान हो आईपीएस नूरल हसन के पिता ने पुलिस में फर्जी आईडी बनाने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और जांच में साफ होने के बाद भी ब्लैकमेल करने और अवैध बसूली में दोनों मां बेटियों के खिलाफ भी मुकदमा लिखवा दिया.