बरेली:दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर लभारी पुलिस चौकी के समीप कैंटर ने ईको को टक्कर मार दी. जिससे ईको बेकाबू होकर पेड़ से टकराकर गड्ढे में पलट गई. जिसमें एक की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए बरेली अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मीरगंज में लभारी चौकी के पास निर्माण कार्य के कारण ट्रैफिक वन वे कर दिया गया है. बुधवार करीब 5:00 बजे शाम लाभारी चौकी के पास रामपुर की तरफ से आ रही इको कार को बरेली की ओर से आ रहे कैंटर ने टक्कर मार दी. जिससे ईको सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा कर पलट गई और पलट गई. जिससे ईको में सवार यामीन (35) निवासी बरेली, अमित सक्सेना निवासी सुभाष नगर बरेली, कमलेश कुमार निवासी कौशांबी, रवि निवासी निवासी बरेली, अयूब निवासी बाजार सेंट्रल खान किला बरेली सहित छह लोग घायल हो गए. जिनमें से 3 को सैनिक अस्पताल मीरगंज तथा 2 को विनायक अस्पताल बरेली भेज दिया. वहीं, यामीन की उपचार के दौरान मौत हो गई. कैंटर क्रेन लेकर रामपुर जा रहा था.