बरेली: मीरगंज के गांव नगरिया सादात से कावड़ियों के तीन जत्थे शुक्रवार शाम गंगाजल लेने हरिद्वार निकले थे. रास्ते में अचानक वाहन खराब हो जाने के कारण कांवड़िया राजेश गंगवार वाहन ठीक करन लगा. तभी पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि कांवड़िये की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात घायल हो गये. पुलिस सुरक्षा में कांवड़िये का अंतिम संस्कार किया गया.
हरिद्वार जल लेने जा रहे एक कांवड़िये की सड़क हादसे में मौत, सात घायल - बरेली कांवड़िया मौत
बरेली जिले के मीरगंज के गांव नगरिया सादात से कांवड़ियों के तीन जत्थे शुक्रवार शाम गंगाजल लेने हरिद्वार निकले थे. रास्ते में वाहन खराब हो जाने के कारण एक कांवड़िया वाहन ठीक करने लगा. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी.
हरिद्वार जल लेने जा रहे एक कांवड़िये की सड़क हादसे में मौत
कैसे हुआ हादसा
- मीरगंज के गांव नगरिया सादात से तीन कांवड़ियों का जत्था हरिद्वार के लिए निकला था.
- रास्ते में अचानक वाहन खराब हो गया.
- एक कांवड़िया राजेश गंगवार वाहन ठीक करने लगा.
- पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी.
- टक्कर लगने से एक कांवड़िये की मौके पर मौत हो गई.
- सात कांवड़िये गंभीर रुप से घायल हो गये.
शुक्रवार शाम यहां से कांवड़ियों का जत्था रवाना हुआ था. जब ये लोग रामपुर पहुंचे प्राप्त जानकारी के अनुसार इनकी गाड़ी खराब होने के कारण खड़ी थी. ट्रक ने आकर टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई और सात कांवड़िये घायल हो गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
-रामानंद राय, सीओ मीरगंज