बरेली: जिले में एक दिल दहलाने वाला दर्दनाक हादसे का लाइव वीडियो सामने आया है. जहां महज 4 सेकंड में एक लड़की को ट्रक मौत की नींद सुला देता है. पलक झपकते ही सड़क किनारे सफाई कर रही लड़की को एक ट्रक रौंदता हुआ चला जाता है, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो जाती है, घटना दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कहां की है घटना
जिले के थाना आंवला क्षेत्र में रामनगर शाहबाद रोड पर 29 मई को एक 12 वर्षीय शमा घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी. सड़क किनारे घर होने के चलते शमा सड़क के किनारे खड़े होकर सफाई कर रही थी कि तभी तेज रफ्तार में आते ट्रक ने शमा को अपनी चपेट में ले लिया. दर्दनाक हादसे में शमा की मौके पर ही मौत हो गई.