बरेली: जनपद में पुलिस ने एक डोडा तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से एक किलो डोडा का छिलका बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस की धारा में मुकदमा कर जेल भेज दिया है.
बरेली: एक किलो डोडा छिलका के साथ तस्कर गिरफ्तार - अम्बरपुर गांव
यूपी के बरेली में पुलिस ने एक डोडा तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से एक किलो डोडा का छिलका बरामद हुआ.
गिरफ्तार तस्कर.
थाना भोजीपुरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपने गांव अम्बरपुर से डोडा का छिलका लेकर निकला है. तस्कर का नाम मुख्त्यार खान है. एसआई ललित कुमार ने साथी पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर तस्कर को घंघोरा भट्टे के पास घेर कर पकड़ लिया.
तलाशी लेने पर उसके पास से 1 किलो डोडा छिलका बरामद हुआ. थाना भोजीपुरा में तस्कर के खिलाफ धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.