बरेलीः थाना इज्जतनगर क्षेत्र के परतापुर चौधरी गांव में मामूली बात को लेकर गोलियां चलने की खबर पर आनन-फानन में पुलिस दौड़ पड़ी. घटना में 4 लोग घायल हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया और गोली चलाने वाले फरार घायलों को उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
दो पक्षों में चली गोली, एक की मौत - परतापुर चौधरी गांव में चली गोली
बरेली जिले के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में आपसी कहासुनी के बाद शुक्रवार की रात दो गुटों में संघर्ष हो गया. फायरिंग भी एक पक्ष की तरफ से दूसरे पक्ष पर करने की बात सामने आई है. पुलिस मौके पर है, जबकि एक व्यक्ति की मौत भी हुई है.
थाना इज्जतनगर क्षेत्र के परतापुर चौधरी गांव में मामूली बात को लेकर गोलियां चली हैं, जिसमें 4 लोग घायल हुए हैं. वहीं एक की हार्ट अटैक से मौत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. गोली चलाने वाले फरार घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराने की बात अफसरों ने बताई है. फायरिंग दोनों तरफ से होने की बात सामने आई है. इस घटना में एक बच्चा भी घायल हुआ है. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने अस्पताल में सभी को भर्ती कराया है.
जानकारी के मुताबिक, घटना के पीछे की वजह गली में गाड़ी खड़ी करना बताया गया है. वहीं घटना की जानकारी होते ही एसएसपी रोहित सजवान के साथ एसपी सिटी रविन्द्र कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि हिंसा फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.