बरेली: जनपद के शाही थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम धनेटा-शीशगढ़ रोड पर दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं चार अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
बरेली : दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में एक की मौत, चार गंभीर रूप से घायल - बरेली में सड़क हादसा
यूपी के बरेली में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
दरअसल सोमवार को धनेटा- शीशगढ़ रोड पर अक्सौरा गांव के पास दो बाइकों में भिड़ंत हो गई. बफरी बुजुर्ग निवासी नदीम बाइक से अपनी मां नसरफ को लेकर दुनका की ओर जा रहा था. इसी दौरान सामने से बकैनिया वीरपुर निवासी ओंकार अपने रिश्तेदार राजीव और वेद प्रकाश को अपनी बाइक पर बैठाकर धनेटा की ओर जा रहे थे. बाइक की रफ्तार तेज रफ्तार होने के कारण दोनों बाइक एक दूसरे से भिड़ गईं.
बाइक सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में पुलिस पहुंची. ग्रामीणों ने एंबुलेंस को फोन कर घायलों को अस्पताल भिजवा दिया. अस्पताल जाते समय बाइक चालक नदीम की मौत हो गई. अन्य चारों लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.