बरेलीः नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कंटेनर ने ऑटो में टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि ऑटो में सवार पांच यात्रियों समेत आठ लोग घायल हो गए हैं. घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही युवक के परिजनों को इस संबंध में सूचना दे दी गई है.
नेशनल हाईवे पर कंटेनर ने ऑटो में मारी टक्कर, एक की मौत - बरेली की खबरें
बरेली के नेशनल हाईवे पर हुए एक सड़क हादसे में एक की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे नेशनल हाईवे नल नगरिया तिराहे के पास बरेली जाने वाली साइड में यह हादसा हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार कंटेनर ने बरेली की ओर जा रहे ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जोरदार टक्कर मारने के बाद कंटेनर खंती में जाकर पलट गया. हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़ पड़े. इस हादसे में ऑटो सवार रवि पुत्र सत्यवीर (27) की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई.
वहीं, आकाश, नरसी,सत्यवीर निवासी रोहतक जिला हरियाणा गंभीर रूप से घायल हो गए. डीसीएम कैंटर में सवार खलील, मनोहर पुत्र बंसी निवासी ताजपुर मुरादाबाद व तीन लोग अन्य भी घायल हो गए हैं. घायलों को एंबुलेंस से महानगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक युवक के परिजनों को हादसे के संबंध में सूचना दे दी गई है.