बरेली: आठवीं वाहिनी पीएसी पुलिस भर्ती में दौड़ के दौरान दो अभ्यर्थियों की तबियत बिगड़ गई. उसमें एक अभ्यार्थी की मौत हो गयी. वहीं दूसरी अभ्यार्थी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाया है.
पुलिस भर्ती के लिए आई अभ्यार्थी की मौत
जिले में पुलिस भर्ती चल रही है. भर्ती में चयन के लिए अभ्यार्थी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. लेकिन पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम नहीं होने से अभ्यार्थी बीमार हो रहे हैं. ऐसा ही मामला बुधवार को सामने आया. पुलिस भर्ती में बागपत निवासी युवती दौड़ में शामिल हुई थी. उसने अपनी दौड़ लगभग पूरी कर ली थी कि अचानक तबियत बिगड़ गई. उसे अस्पताल लाया गया. यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एक अन्य अभ्यार्थी शालिनी की पांच चक्कर दौड़ के बाद तबियत बिगड़ गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उपचार जारी है. शालिनी का कहना है उसने 11 मिनट 43 सेकेंड में पांच चक्कर पूरे कर लिए थे. अभ्यर्थियों के परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.