उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जुए को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग की हत्या, 4 लोग घायल

यूपी के बरेली में मामूली विवाद में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं, दूसरे पक्ष की फायरिंग में 4 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है.

बरेली में वृद्ध की हत्या.
बरेली में वृद्ध की हत्या.

By

Published : Jul 3, 2021, 10:11 PM IST

बरेलीःजिले के भमोरा थाना क्षेत्र में जुआ खेलने को लेकर हुआ विवाद बाद में खूनी संघर्ष में बदल गया. दो पक्षों के बीच हुए विवाद में अंधाधुंध फायरिंग हुई, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, हंगामे और बवाल में बीच-बचाव करने आए 70 वर्षीय बुजुर्ग की एक पक्ष ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है.

भमोरा थाना क्षेत्र के सरारी गांव में कुछ लोग शुक्रवार को शाम के जुआ खेल रहे थे. इसी दौरान हार-जीत को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों युवकों के परिजन भी मौके पर आ गए. इसके बाद रामशरण और रघुवीर पक्ष एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की. इतना ही नहीं एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें चार लोग घायल हो गए. वहीं, बीच-बचाव करने आए 70 वर्षीय बुजुर्ग रघवीर की घायल के परिजनों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों ने वृद्ध को अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके अलावा पुलिस ने दोनों पक्षों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर रही है. मृतक के परिजनों ने परिजनों ने मुन्नालाल, अमित और रामशरण पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.

इसे भी पढ़ें-इस साल नौ नए मेडिकल कॉलेज होंगे शुरू, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सरारी गांव में दो पक्षों में आपसी कहासुनी को लेकर विवाद हो गया था, जिसमें एक बुजुर्ग की हत्या हो गई. वहीं मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details