उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेलीः बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार - फरीदपुर का धर्मपुर गांव

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बुजुर्ग की गोली मार कर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि मृतक का गांव के कुछ लोगों से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. इसी के चलते दूसरे पक्ष के लोगों ने बुजुर्ग को गोली मार दी. वहीं इस घटना में एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई.

बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Nov 19, 2019, 9:28 AM IST

बरेलीः फरीदपुर का धर्मपुर गांव उस वक्त दहल गया जब गांव में एक बुजुर्ग किसान की गोली मारकर हत्याकर दी गई. साथ ही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या.

मामला फरीदपुर के धर्मपुर गांव का है. यहां रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग हो गई. दरअसल 65 साल के नन्हे खान का गांव के ही लोगों से रास्ते को लेकर विवाद हो गया था. इसको लेकर दो दिन पहले गांव में पंचायत हुई और पंचों ने विवाद को हल कर दिया, लेकिन दबंगो ने पंचों की बात नहीं मानी और मौका पाकर नन्हे खान को गोली मार दी. आरोपियों ने गोली उस वक्त मारी जब मृतक खेत से लौट रहे थे. इतना ही नहीं उनके साथ मौजूद परिवार की एक महिला भी घायल हो गई. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

इसे भी पढ़ें- बरेली: 2 साल की बच्ची से दुष्कर्म, कोर्ट ने 14 दिनों में सुनाई दोषी को उम्रकैद की सजा

वहीं किसान की हत्या की सूचना पर मौके पर एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, एसपी ग्रामीण, एसपी क्राइम, सीओ और फरीदपुर थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस ने आरोपी की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश देकर कातिल को गिरफ्तार कर लिया है और आला-ए-कत्ल भी बरामद कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details