उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: बाघ के हमले में बुजुर्ग की मौत, जंगल में मिला शव

यूपी के बहराइच जिले के थाना सुजौली क्षेत्र में बाघ के हमले में बुजुर्ग की मौत हो गई. जंगल में उसका क्षत विक्षत अवस्था में शव पड़ा मिला. इसके पहले कतर्निया घाट रेंज के वाचर की भी बाघ के हमले में मौत हो गई थी.

bahraich latest news
बहराइच में बाघ के हमले में वृद्ध की मौत.

By

Published : Apr 7, 2020, 8:14 AM IST

बहराइच: कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज के बर्दिया गांव के रहने वाले बुजुर्ग की बाघ के हमले में मौत होने का मामला सामने आया है. रविवार की शाम वह बकरी चराने अपने खेत गया था. रात को वह वापस नहीं लौटा. सोमवार सुबह उसका शव जंगल में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला.

घटना की सूचना पर थाना सुजौली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. एक पखवारे में कतरनिया घाट रेंज क्षेत्र में यह दूसरी घटना है. इसके पहले कतर्निया घाट रेंज के वाचर की बाघ के हमले में मौत हो चुकी है.

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम.

थाना सुजौली क्षेत्र के कतर्निया घाट रेंज के ग्राम बर्दिया के रहने वाले अब्दुल (65) रविवार को नित्य की भांति बकरियां चराने खेत गया था. लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. सोमवार सुबह उसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में जंगल के किनारे मिला.

बुजुर्ग की मौत पर उसके परिवार में कोहराम मच गया. शव को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. घटना की सूचना पर वनरक्षक विजय पाल वर्मा, वाचर अवधेश कुमार रावत और रविंदर सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी.

मृतक के छोटे भाई अब्दुल गफ्फार ने बताया कि वह बकरी चराने जंगल के किनारे खेत गए थे, लेकिन रात में घर वापस नहीं लौटे. शाम तक उनका इंतजार किए जाने के बाद उनकी तलाश शुरू की गई, लेकिन वह नहीं मिले. आज सुबह जंगल के किनारे उनका क्षत-विक्षत शव मिला है.उन्होंने बताया कि बाघ के हमले में उनकी मौत हुई है.

बहराइच: लॉकडाउन में फंसी बालिका के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

थानाध्यक्ष सुजौली हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि अब्दुल नामक व्यक्ति लकड़ी बीनने जंगल गए थे, जहां किसी जंगली जानवर ने उन पर हमला कर उनके शव को खा लिया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details