बरेलीः जिले के शीशगढ़ नगर पंतायत में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाने पर नगर पंचायत की ईओ ने चेयरमैन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी (ईओ) नूरजहां के पत्र पर चेयरमैन ने सरकारी दफ्तर में जन्मदिन मनाने वाले सपाइयों को नोटिस जारी किया गया है. बता दें कि सरकारी दफ्तर में अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाने का फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने पर भाजपाईयों ने ईओ से शिकायत की थी.
सरकारी दफ्तर में अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाना पड़ा भारी, ईओ ने किया नोटिस जारी
सपा नेताओं और कर्मचारियों का नगर पंचायत दफ्तर में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. नगर पंचायत ईओ ने चेयरमैन को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है.
सरकारी दफ्तर में सपा नेता का जन्म दिन मनाने का मामला अब तूल पकड़ गया है. जन्मदिन वाले दिन ये जानकारी सार्वजनिक नहीं हो पाई, लेकिन अब सोशल मीडिया पर नगर पंचायत शीशगढ़ में सपाइयों ने जन्मदिन मनाने की तश्वीरें वायरल की तो अफसरों की भंव तन गई. पूर्व विधायक सुल्तान वेग की अगुवाई में शीशगढ़ के सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर पंचायत कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री यादव का जन्मदिन मनाया गया था. सपा नेता के जन्मदिन पर केट काटने के दौरान नगर पंचायत दफ्तर के कई कर्मचारी भी इसमें शामिल हुए थे.
पढ़ें-योगी के जीरो टॉलरेंस को शिक्षा विभाग के दागी दे रहे चुनौती, कारनामे जानकर रह जाएंगे दंग
सोशल मीडिया पर वायरल फ़ोटोज पर हुई शिकायत
जन्मदिन का केक काटने के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों से शिकायत की. नगर पंचायत चेयरमैन नसरीन की तरफ से भी सफाई देते हुए सपाइयों को नोटिस दिया गया है. अब इस मामले में अधिकारियों ने तुरन्त संज्ञान लेकर ईओ शीशगढ़ नूरजहां को जांच सौप रिपोर्ट तलब की है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान वर्तमान नगर पंचायत चेयरमैन नसरीन के पति मतीन ने बताया कि पूर्व विधायक सुल्तान वेग की मौजूदगी में जन्मदिन मनाया गया था, लेकिन जब वो दफ्तर पहुंचे तो उन्होंने कार्यक्रम बंद करा दिया था. हालांकि उन्होंने कहा कि सपाईयों ने उन्हें भी केक खिलाया था.
चेयरमेन दी सफाई
सरकारी कार्यालय में जन्मदिन मनाने के मामले में नगर पंचायत चेयरमैन नसरीन ने ईटीवी भारत से बताया कि जिस वक्त ये जन्मदिन मनाया गया वो वहां मौजूद नहीं थीं, साथ ही जन्मदिन मनाने को गलत मानते हुए उन्होंने कहा कि सपाइयों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है. वहीं ईओ नूरजहां ने ईटीवी भारत से कहा है कि है अभी नोटिस देकर जवाब का इंतजार किया जा रहा है, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.