उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली मंडल के तीन जिलों में आज से नामांकन शुरू - लोकसभा चुनाव

चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार नामांकन कर रहे हैं. बरेली में गुरुवार से नामांकन शुरू हो गया है. वहीं पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार सारी सुरक्षा व्यवस्था कर ली गयी है.

आज से नामांकन शुरू

By

Published : Mar 28, 2019, 5:10 PM IST

बरेली:पूरे देश में चुनावी माहौल है. सभी राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार नामांकन कर रहे हैं. जिले में गुरुवार से नामांकन शुरू हो गया है, जिसको लेकर कचहरी में गहमागहमी देखी गयी. चार अप्रैल तक नामांकन होंगे.नामांकन को मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है.

आज से नामांकन शुरू

जिले के पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश पांडेय ने बताया कि पूरे कलेक्ट्रेट को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जिले में कोई भी अप्रिय घटना न हो, इसलिए प्रमुख रास्तों पर बैरिकेडिंग भी की गई है.उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार सुरक्षाव्यवस्था कर ली गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details