उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली पहुंचे प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने किसानों से की बात - Paddy Purchase Center

बरेली पहुंचे अपर मुख्य सचिव और जिले के नोडल अधिकारी ने अफसरों के साथ मीटिंग की और फिर बहेड़ी कस्बे में जाकर धान क्रय केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने धान क्रय केंद्र पर मौजूद किसानों से बातचीत की.

प्रमुख सचिव नवनीत सहगल
प्रमुख सचिव नवनीत सहगल

By

Published : Dec 28, 2020, 6:39 PM IST

Updated : Dec 28, 2020, 6:49 PM IST

बरेली: जिले का बहेड़ी इलाका उत्तराखंड बॉर्डर से लगा हुआ है. यहां पर धान की पैदावार बड़ी संख्या में होती है. इस इलाके में सिख समुदाय के लोग अधिक है. ऐसे में किसानों के समस्याओं को सुलझाने के लिए अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल सबसे पहले बहेड़ी पहुंचे. बहेड़ी में पहुंचते ही उन्होंने किसानों से संवाद किया. इसके बाद उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि किसानों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाए.

नवनीत सहगल ने धान क्रय केंद्र पर मौजूद किसानों से बातचीत की


नोडल अफसर नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों में अफसरों को किसानों की समस्याओं को निस्तारण के लिए भेजा है. उन्होंने कहा कि "मैं बहेड़ी में आया हूं. यहां के धान और गन्ना सेंटरों का निरीक्षण कर रहा हूं." उनका कहना है की मुख्यमंत्री का आदेश है कि धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया जाए. किसानों को कोई समस्या तो नहीं हो रही है. उनकी समस्या का तुरंत निस्तारण हो, धान खरीदा जाए और उनको धान का समर्थन मूल्य दिया जाए. उनका कहना है कि इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा डेढ़ गुना ज्यादा धान की खरीद की गई है और अभी तक धान की खरीद की जा रही है. इसका मतलब इस बार धान की पैदावार ज्यादा हुई है.

नोडल अधिकारी नवनीत सहगल रविवार रात बरेली पहुंचे थे. बरेली पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने कलेक्ट्रेट में बने कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने रैन बसेरों का भी निरीक्षण किया साथ ही गरीबों को कंबल भी बांटे.

Last Updated : Dec 28, 2020, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details