बरेली :नोडल अधिकारी नवनीत सहगल बुधवार शाम बरेली पहुंचे. यहां उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय में बने कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. उन्होंने कंट्रोल रूम में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से जिले के कोरोना मरीजों और उनके उचित इलाज की व्यवस्था पर बातचीत भी की.
नोडल अधिकारी नवनीत सहगल ने कोविड-19 कंट्रोल रूम में मौजूद कर्मचारियों से जिले में कोरोना मरीजों की बारे में जानकारी ली. कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों और मदद की फोन कॉल के बारे में पूछा. मरीजों तक उचित इलाज और हर संभव मदद पहुंचने के संबंध में भी पूछताछ की.
जब नोडल अधिकारी नवनीत सहगल कंट्रोल रूम में पहुंचे तो वहां मैजूद बरेली के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलबीर सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के तमाम अधिकारी थे. इनसे जिले में कोरोना संक्रमण मरीजों और उनके उचित इलाज के बारे में बात की.
नोडल अधिकारी ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए उन्हें बरेली भेजा गया है. यहां तीसरी लहर से बचाव की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, वैक्सीनेशन की जिले में किस तरह की गति है और उसकी गति तेज करने के साथ ही कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जिले में जो व्यवस्थाएं की हैं, उनका निरीक्षण भी किया जा रहा है.
इन सभी को देखने और सुनिश्चित करने के लिए ही उनको भेजा जा रहा है. बताया कि बरेली में 835 के एक्टिव केस हैं जिनमें से 11 मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. कोई गंभीर नहीं है.