उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Dress Code, जींस और टीशर्ट पहन ऑफिस नहीं आ सकेंगे सरकारी कर्मचारी - No Jeans and T Shirt Allowed in Office

Bareilly DM Order बरेली के डीएम शिवकांत द्विवेदी ने आदेश जारी कर कहा है कि सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को फॉर्मल ड्रेस (Formal Attire) पहननी चाहिए, ताकि वे अधिकारी की तरह दिखें.

Etv Bharat
Bareilly DM

By

Published : Sep 7, 2022, 7:23 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 8:06 PM IST

बरेली:जिलेके प्रशासनिक अधिकारियों के सख्त रवैए के बाद एडीएम प्रशासन ऋतु पुनिया ने सरकारी कर्मचारी को जींस और टीशर्ट न पहने के दिशा -निर्देश जारी करते हुए फॉर्मल ड्रेस में आने के आदेश दिए हैं. एडीएम के आदेश के बाद सरकारी कर्मचारी और अधिकारी अब जींस और टी शर्ट पहनकर कार्यालय नही आ सकेंगे. अगर कोई कर्मचारी और अधिकारी औपचारिक परिधान में कार्यलय में नहीं मिला, तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी.

बरेली के एडीएम प्रशासन ऋतु पुनिया ने एक आदेश जारी करते हुए सभी कर्मचारियों को औपचारिक परिधान में ऑफिस आने का आदेश दिया है. दरअसल शासन की तरफ से पहले ही नियम है कि कोई भी सरकारी कर्मचारी अपने कार्यालय में औपचारिक प्रधान यानी कि फॉर्मल ड्रेस पहन कर जाएगा पर कुछ कर्मचारी इस आदेश को अनदेखा करते हुए जींस और टीशर्ट में कार्यालय आते हैं, जिसको लेकर बरेली के एडीएम प्रशासन रितु पुनिया ने एक सख्त आदेश जारी करते हुए सभी प्रशासनिक कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को आदेश दिया है कि वह फॉर्मल ड्रेस में ही ऑफिस आएंगे और अगर कोई फॉर्मल ड्रेस के अलावा अन्य परिधान में ऑफिस में पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी

इसे भी पढ़ेंःअखिलेश यादव बोले, यूपी में जंगलराज की बात तो घर घर पहुंच चुकी, सीएम के बयान हवाहवाई

बरेली के जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि यह सामान्य दिशा-निर्देश है, जो पहले से चले आ रहे हैं सरकारी कर्मचारी अधिकारी सभी की एक वेशभूषा है पैंट शर्ट पहन कर आए जींस टीशर्ट पहन कर आने से ऐसा न लगे कि वह सरकारी कर्मचारी अधिकारी नहीं है. उनका लुक भी एक अधिकारी की तरह लगना चाहिए. वहीं, पुराना निर्देश है उसको दोबारा से रिपीट किया गया है.
इसे भी पढ़ेंःडिप्टी सीएम बृजेश पाठक के काफिले में शामिल गाड़ियां आपस में टकराई, एंबुलेंस क्षतिग्रस्त

Last Updated : Sep 7, 2022, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details