बरेलीःपिछले पांच वर्षों में गांव की सरकार से विकास की उम्मीद गांव के लोगों ने लगाई थी. यह उम्मीद कागजों में ही सिमट कर रह गई है. भोजीपुरा ब्लॉक से सटे ग्राम पीपल साना में न तो सही से विकास हुआ और न ही सही ढंग से लोगों तक सरकारी योजनाओ का लाभ पहुंच पाया है. गांव की नालियां और सड़कें आज भी गन्दगी से भरी हुई हैं. ETV भारत की टीम ने गांव पहुंच कर लोगों से बात की तो सभी ने अपनी-अपनी समस्याओं के बारे में बताया.
पांच वर्षो में नहीं हुआ विकास
गांव के रहने वाले एडवोकेट अब्दुल शहीद ने बताया की भोजीपुरा जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है. गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं हो पाया है. इसके अलावा ग्राम पंचायत में पांच तालाब है. इन पर भूमाफिया ने कब्जा कर रखा है. गरीबों के नाम आवंटित पट्टे की भूमि को लगातार बेचा जा रहा है. भोजीपुरा कस्बे के माजरा कंचनपुर गांव की स्थिति बदहाल है. गांव में इतनी गन्दगी है कि शायद ही किसी अन्य ग्राम पंचायत में इतनी गंदगी होगी. यहीं पर खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय और खंड विकास कार्यालय भी हैं. तमाम ब्लॉक के महत्वपूर्ण कार्यालय यहां मौजूद है. इसके बाबजूद यहां गन्दगी का अम्बार है.
कई बार कर चुके अधिकारियों से शिकायत
मजरा कंचनपुर में रहने वाले पंचायत सदस्य जगदीश ने बताया की हमने प्रधान से कई बार सफाई करवाने के लिए कहा है. कई बार प्रस्ताव भी पास कराया है. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पूरे रास्ते में कीचड़ भरा हुआ है. पीपल साना चौधरी गांव के मजरा कंचनपुर में दलित बस्ती है. अभी तक प्रधान गांव के हालत ठीक नहीं कराए हैं. इसके साथ ही अधिकारियों ने भी यहां की सुध नहीं ली है.
बरसात के दिनों में निकलना हो जाता है मुश्किल