बरेलीः दरगाह आला हज़रत खानदान की बहू निदा खान ने पूर्व ससुर मौलाना तौकीर रजा खान के कांग्रेस के समर्थन पर सवाल उठाए हैं. कहा कि लड़की हूं, लड़ सकती हूं नारे से महिलाओं के सम्मान की बात करते हुए यह सब कांग्रेस को जिताने का षडयंत्र है. वह बोलीं कि सपा सरकार में जब उनको तीन तलाक दिया गया तो वह दर-दर भटकती रहीं कहीं न्याय नहीं मिला. भाजपा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार पर तुरंत कार्यवाही होती है.
दरगाह आलाहज़रत खानदान की बहू ने अपने पूर्व ससुर मौलाना तौकीर रजा खान के कांग्रेस समर्थन पर सवाल उठाए हैं. कहा कि लड़की हूं, लड़ सकती हूं नारा देने वाली प्रियंका गांधी वाड्रा को वह मानते हुए समर्थन कर रहे हैं जबकि अपने घर की बहू के न्याय के लिए उन्होंने कभी सहयोग नहीं किया. उनकी सब यह ढकोसलेबाजी है,
उन्होंने कहा कि कभी महिलाओं का सम्मान नही किया. तीन तलाक की वजह से उनको कोर्ट के धक्के खाने पड़े. शिकायत करने के बाद भी कभी साथ नही दिया. महिलाओं के खिलाफ हमेशा फ़तवे जारी करते रहे उनके मान-सम्मान को कुचलने के लिए. आज वह कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं. वह भी लड़की हूं, लड़ सकती हूं महिलाओं के सम्मान की बात करते हुए. यह सब उनका कांग्रेस को जिताने के लिए षडयंत्र है.
ये भी पढ़ेंः चंद्रशेखर आजाद गोरखपुर से सीएम योगी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव