उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में खेल साक्षरता अभियान की शुरुआत, खेलों के प्रति लोग होंगे प्रेरित - खेल का प्रशिक्षण

एनजीओ स्पोर्ट्स ए वे ऑफ लाइफ ने खेल साक्षरता अभियान की शुरूआत की है. इससे लोगों को घर-घर जाकर खेल के प्रति जागरूक किया जाएगा. कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी यशपाल राणा सहित कई बड़ी हस्तियों ने किया.

etv bharat news
खेल साक्षरता अभियान

By

Published : Mar 15, 2022, 1:09 PM IST

बरेली:सदर तहसील के गांव फरीदापुर इनायत खां में सोमवार को खेल साक्षरता अभियान की शुरुआत की गई. इसकी शुरुआत गैस सप्लाई करने वाली कंपनी सीयूजीएल और खेल साक्षरता मिशन को बढ़ावा देने वाली एनजीओ स्पोर्ट्स ए वे ऑफ लाइफ के संयुक्त तत्वावधान में की गई. इससे लोगों को खेल के प्रति जागरूक करने का काम किया जाएगा.

गांव फरीदापुर इनायत खां में खेल साक्षरता मिशन की शुरूआत की गई. इसके तहत घर-घर जाकर लोगों को खेल के लिए प्रेरित किया जाएगा. इससे पहले पूरे गांव और ब्लॉक में खेल साक्षरता सर्वे किया गया था. उसकी रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं-पुरुषों की खेल साक्षरता दर बहुत कम है.

यूपी रोडवेज बस में लगी भीषण आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बची सवारियों की जान

कार्यक्रम निदेशक ने बताया कि खेल साक्षरता अभियान में सीयूजीएल और स्पोर्ट्स ए वे ऑफ लाइफ द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि घर-घर जाकर खेल के प्रति लोगों को प्रेरित करेंगे. इसके लिए स्पोर्ट्स लिटरेसी वैन में एलसीडी स्क्रीन पर ग्रामीण बच्चों को खेलों पर आधारित लघु फिल्म दिखाई जाएगी. साथ ही खेल की पुस्तकें भी बच्चों को बांटी जाएंगी.

देश के प्रथम खेल अनुसंधान केन्द्र आईएमटी गाजियाबाद के सेंटर हेड डॉ. कनिष्क पांडेय ने खेल निरक्षरता को समाप्त करने पर जोर दिया. उन्होंने इस अभियान को देश के गांव-गांव तक ले जाने की बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि फरीदापुर गांव में खेल का कोच नियुक्त कर दिया गया है. इससे बच्चों को प्रतिदिन खेल का प्रशिक्षण मिलेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details