बरेली:थाना फरीदपुर क्षेत्र के कस्बा फरीदपुर में गुड्डू के ईंट भट्ठे के पास बदमाशों ने दंपत्ति से लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि दंपत्ति मोटरसाइकिल से मायके जा रहे थे. तभी रास्ते में लुटेरों ने उसके गले का हार छीन लिया और फरार हो गए.
बरेली : नव दंपत्ति से दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने की लूटपाट - बरेली समाचार
जिले के फरीदपुर में बदमाशों ने मोटरसाइकिल से जा रहे दंपति से लूट की घटना को अंजाम दिया है. कई किलोमीटर तक पीछा करने के बाद बदमाशों ने महिला के गले से सोने का हार लूट लिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
महिला के गले से हार छीना.
क्या है पूरा मामला?
- महिला अपने पति और पिता के साथ मोटरसाइकिल पर ससुराल से मायके जा रही थी.
- रास्ते में दो बाइक सवार लुटेरों ने उसके गले से सोने का हार छीन लिया और फरार हो गए.
- लुटेरों ने चलती बाइक से घटना को अंजाम दिया.
- महिला के पति अरविंद ने थाना फरीदपुर में घटना की तहरीर दी है.
- पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों को जल्द पकड़ने की बात कही है.
महिला बाइक से पति और पिता के साथ जा रही थी, तभी रास्ते में उसके साथ चेन स्नैचिंग की घटना हुई. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, लुटेरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.
- संसार सिंह, एसपी