बरेली :क्या आप सोच सकते हैं कि कोई प्रेतआत्मा किसी की जान ले सकती है, वो भी नवजात बच्ची की. शायद आप इसे अंधविश्वास ही कहेंगे. पर बरेली में ऐसा ही एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां दो दिन की नवजात बच्ची की मौत के बाद उसके घरवालों ने प्रेतआत्मा पर बच्ची की जान लेने का आरोप लगाया है. पुलिस ने नवजात के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बरेली के थाना फतेहगंज पूर्वी के रहने वाले विकास मौर्य की पत्नी पूजा वर्मा ने मंगलवार देर शाम एक बच्ची को फरीदपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्म दिया. इसके बाद डॉक्टरों ने बुधवार को मां सहित नवजात बच्ची की छुट्टी कर उन्हें घर भेज दिया. घरवालों ने बताया कि जब डॉक्टरों ने हॉस्पिटल से छुट्टी दी तो सब ठीक था. जब नवजात घर आई तो ठीक थी. पर बच्ची के जन्म की खुशियां कुछ पलों में ही मातम में बदल गईं.
नवजात के पिता विकास की मानें तो बुधवार को जब नवजात को घर लाया गया तो वो ठीक थी. पर कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी. नवजात के पिता का आरोप है कि उसके पड़ोस के एक व्यक्ति की पत्नी की 6 साल पहले मौत हो गई. इसके बाद आज भी उस महिला की प्रेतआत्मा भटकती है. नवजात बच्ची के पिता ने कहा कि उसे शक है कि उसी प्रेतआत्मा ने उसकी नवजात बच्ची की जान ले ली.
यह भी पढ़ें :पहले सीने पर मारी गोली, जान बचाने के लिए भागने लगा तो सिर से सटाकर ठोक दिया