बरेली: जनपद के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र (Bithri Chainpur Police Station Area) के बीसलपुर रोड पर शनिवार को एक नवजात बच्ची मिली, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. बताया जा रहा है कि नवजात बच्ची दो या तीन दिन की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बीसलपुर रोड के किनारे झाड़ियों के पास कपड़ों में लपेटकर नवजात बच्ची को फेंककर कोई मौके से फरार हो गया, कुछ देर बाद जब नवजात बच्ची की रोने की आवाज आई तो मामले की जानकारी हुई, जिसके बाद बच्ची को देखकर हर कोई हैरान रह गया. आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.