उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: झकरकटी पुल के समांतर बनेगा पुल, मिलेगी जाम से निजात - झकरकटी पुल के समांतर बनेगा पुल

कानपुर जिले में लोगों को बसों के जाम से निजात दिलाने के लिए झकरकटी पुल के बराबर एक नया पुल बनाने की स्वीकृति मिल गई है. झकरकटी बस अड्डे से बसों के आने-जाने के लिए यू टर्न बनेगा.

झकरकटी पुल और समांतर पुल से बनेगा बसों का यू-टर्न मिलेगी जाम से निजात
झकरकटी पुल और समांतर पुल से बनेगा बसों का यू-टर्न मिलेगी जाम से निजात

By

Published : Mar 8, 2021, 10:15 AM IST

कानपुर: झकरकटी की तरफ आने और जाने वाले लाखों लोग जाम की समस्या से रोजाना परेशान रहते थे. वहीं अब झकरकटी पुल के समानांतर पुल बन जाने के चलते और बसों को यू-टर्न मिल जाने से यह समस्या समाप्त हो जाएगी, जिससे घंटों लगने वाला जाम समाप्त हो जाएगा. लोगों को टाटमिल से झकरकटी की तरफ आने और जाने के साथ ही अनवरगंज से झकरकटी बस स्टैंड की तरफ आने और जाने के लिए घंटों जाम की समस्या से जूझना पड़ता था. लेकिन अब झकरकटी पुल के समानांतर पुल के बन जाने के बाद लाखों लोगों को निजात मिलेगी. यह एक अलग लेन की तरह होगा. इसके दोनों तरफ आवागमन के लिए 7 मीटर चौड़ी सड़क रहेगी.

कमिश्नर डॉ. राजशेखर की अध्यक्षता में हुई थी बैठक

कमिश्नर डॉ. राजशेखर की अध्यक्षता में पिछले महीने हुई बैठक में सेतु निगम के निदेशक राकेश सिंह ने यहां लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए यू-टर्न का निर्माण कराने का सुझाव दिया था. एनएच पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता जितेंद्र सिंह और झकरकटी बस स्टैंड के एआरएम राजेश सिंह के साथ-साथ समानांतर पुल बनवा रही कंपनी के प्रतिनिधि योगेश पांडे के साथ मिलकर तीनों ने निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि 28 मीटर चौड़ी सड़क के बीच डिवाइडर का आईलैंड बनाकर बसों के लिए 14 मीटर चौड़ाई का यू-टर्न बनेगा. इसका निर्माण पुल बना रही कंपनी ही कराएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details